नई दिल्ली, 13 मई, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन से चरमराती अर्थव्यवस्था में जान फुकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बीते मंगलवार शाम देश के संबोधन में 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान के बाद आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योगों को लेकर कई घोषणा की। उन्होंने एसएसएमई सेक्टर को बिना गारंटी के तीन लाख करोड़ रूपए का लोन ऐलान किया।
वित्तमंत्री ने कहा कि एसएसएमई सेक्टर को उबारने के लिए सरकार विशेष प्लान लाई है। सीतारमण ने कहा कि एमएसएमई के लिए सरकार ने 6 कदम उठाए हैं। इसमें तीन लाख करोड़ रुपये का कोलेट्रल फ्री लोन दिया जाएगा, जिस पर किसी तरह की कोई गारंटी नहीं ली जाएगी। इसकी अवधि चार साल की होगी। एक वर्ष तक मूलधन को चुकाने की जरूरत नहीं होगी। 15 हजार से कम सैलरी वाले कर्मचारियों को सहायता दी जाएगी। संकट से फंसे छोटे उद्योगों को इस बाबत 20 हजार करोड़ रूपए दिए जाएंगे। उन्होंने आगे मध्यम, सूक्ष्म, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग और घरेलू उद्योग के लिए लोन 4 साल के लिए है और 100 फीसदी गारंटी फ्री है। ये उन उद्योगों को मिलेगा, जिनका बकाया लोन 25 करोड़ से कम हो और टर्नओवर 100 करोड़ से ज्यादा ना हो। 10 महीने तक लोन चुकाने में छूट मिलती रहेगी। इस लोग के लिए 31 अक्टूबर 2020 तक अप्लाई किया जा सकेगा। इसके लिए किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा और इससे 45 लाख एमएसएमई को फायदा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा ने कहा, 3 महीने में किसानों, गरीबों के लिए कई कदम उठाए गए हैं। आज से अगले कुछ दिनों के लिए, मैं पूरी योजना के साथ देश के सामने आऊंगी।
No comments found. Be a first comment here!