लखनऊ, 13 जून, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश में हो रहे दलित उत्पीड़न पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई की सराहना की है।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जौनपुर और आजमगढ़ में दलितों के साथ हुए अत्याचार पर मायावती ने आज अपने एक साथ तीन ट्वीट में लिखा, 'यूपी में चाहे आजमगढ़, कानपुर या अन्य किसी भी जिले में खासकर दलित बहन-बेटी के साथ हुए उत्पीड़न का मामला हो या फिर अन्य किसी भी जाति व धर्म की बहन-बेटी के साथ हुए उत्पीड़न का मामला, उसकी जितनी भी निन्दा की जाए, वह कम है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'चाहे इसके दोषी किसी भी धर्म, जाति व पार्टी के बड़े से बड़े नेता व कितने भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो, उनके खिलाफ भी तुरंत व सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चहिए। बीएसपी का यह कहना व सलाह भी है। अपने अंतिम ट्वीट में उन्होंने लिखा, खासकर अभी हाल ही में आजमगढ़ में दलित बेटी के साथ हुए उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री देर आए पर दुरस्त आए, यह अच्छी बात है। लेकिन बहन-बेटियों के मामले में कार्रवाई आगे भी तुरंत व समय से होनी चाहिए तो यह बेहतर होगा।
गौरतलब है आजमगढ़ में दलित किशोरी के साथ छेड़खानी के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी परवेज, फैजान, नूरआलम, सदरे आलम समेत 12 गिरफ्तार और 7 फरार आरोपियों पर तत्काल एनएसए लगाने का आदेश दिए हैं।
No comments found. Be a first comment here!