जकार्ता, 01 सितम्बर, (वीएनआई) 18वें एशियन गेम्स के 14वें दिन की बॉक्सिंग में अमित पंघल ने भारत के लिए गोल्डन पंच लगाया।
अमित पंघल ने 49 किग्रा के फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान के हसनबॉय को मात दी। गोल्ड जीतने के बाद अमित काफी भावुक हो गए। मेडल लेने के बाद पोडियम पर।उनकी आखों में खुशी के आंसू दिख रहे थे। भारत के अमित ने ओपन गार्ड के साथ शुरुआत की और इसके बाद हाई गार्ड लिया। अमित के सामने ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट की चुनौती थी। भारतीय खिलाड़ी ने हसनबॉय को गिरा दिया। पहले राउंड में भारतीय मुक्केबाज ने बराबर की टक्कर दी। दूसरा और तीसरा राउंड अमित ने काफी संभल कर खेला और भारत की झोली में गोल्ड डाल दिया। अमित ने उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी और विश्व नंबर एक मुक्काबाज हसनबॉय को हराकर इतिहास रचा।
No comments found. Be a first comment here!