नई दिल्ली, 09 जून, (वीएनआई) एक सप्ताह की देरी से मॉनसून ने बीते शनिवार को केरल तट पर दस्तक दे दी, जिसके बाद केरल के तटीय इलाकों में अच्छी मात्रा में मॉनसून की पहली बारिश दर्ज की गई है। वहीं आज नॉर्थ ईस्ट में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून के आज नॉर्थ ईस्ट पहुंचने की संभावना है, जिससे यहां आज भारी बारिश और आंधी-तूफान आ सकता है, हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार मध्य और दक्षिण भारत में मॉनसून के कमजोर होने की संभावना है। उत्तरी क्षेत्रों में जून के अंतिम और जुलाई के पहले सप्ताह में मॉनसून पहुचंने की संभावना व्यक्त की है।
वहीं मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि सामान्य रूप से, मानसून 29 जून तक दिल्ली पहुंचता है चूंकि इसके दक्षिणी भाग में पहुंचने में देरी हुई है इसलिये मानसून के उत्तरपश्चिम भारत तक पहुंचने में दो तीन दिन ज्यादा लग सकते हैं, मतलब ये कि 1 जुलाई तक ये पहुंचेगा दिल्ली जबकि 14-15 तारीख तक मॉनसून महाराष्ट्र और फिर 20-22 जून तक ये देश के बाकी राज्यों मे पहुंचेगा।
No comments found. Be a first comment here!