नई दिल्ली, 21 सितम्बर, (वीएनआई) वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के अमित पंघाल आज फाइनल में इतिहास रचने उतरेंगे। वह फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज़ है।
एशियन चैंपियन अमित पंघाल का आज फाइनल में मुक़ाबला उज्बेकिस्तान के शाखोबिदिन जोइरोव से होगा, जिन्होंने फ्रांस के बिलाल बेनामा को दूसरे सेमीफाइनल में शिकस्त दी। गौरतलब है मित पंघाल ने 52 किग्रा में बीते शुक्रवार को कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं जीत के बाद अमित पंघाल ने कहा, मुकाबला मेरे लिए अच्छा रहा, हालांकि मैंने जितना सोचा था मुझे उससे ज्यादा जोर लगाना पड़ा। यह भारतीय बॉक्सिंग के लिए बड़ी उपलब्धि है और मुझे जो समर्थन मिल रहा है, उसका शुक्रगुजार हूं। अब मैं गोल्ड जीतने की पूरी कोशिश करूंगा।
No comments found. Be a first comment here!