संयुक्त राष्ट्र, 31 मार्च, (वीएनआई) दुनियाभर में जारी कोरोना संकट के बीच संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत और चीन को छोड़कर वैश्विक अर्थव्यवस्था इस साल मंदी में चली जाएगी।
संयुक्त राष्ट्र की ताजा व्यापार रिपोर्ट रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 संकट के चलते विकासशील देशों में रह रहे दुनिया के करीब दो-तिहाई लोग अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और साथ ही इन देशों की मदद के लिए 2,500 अरब डॉलर के राहत पैकेज की सिफारिश भी की गई है। वहीं इस महामारी के दौरान खरबों डॉलर का नुकसान होगा और विकासशील देशों के लिए एक बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा। हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि भारत और चीन अपवाद क्यों और कैसे होंगे।
No comments found. Be a first comment here!