नई दिल्ली, 4 मई (वीएनआई)| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली एक दिवसीय यात्रा पर एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट पहुँचे हैं।
वित्त मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने आज कहा, "जेटली एडीबी की बैठक में भाग लेने के लिए आज सुबह फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हुए।" यह एडीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर की 49वीं सालाना बैठक है। मंत्रालय के बयान में कहा गया है, "मंत्री वैश्विक सुस्ती में भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन की चर्चा करेंगे। वह विकास के लिए एडीबी के साथ सहयोग पर भी बात करेंगे।"
इस दौरान जेटली जर्मनी के आर्थिक सहयोग और विकास मंत्रालय के हैंस जाचिम फचेल और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताकेशी कुनिबे से भी मिलेंगे। वह गुरुवार को भारत लौटने से पहले 'एशियाई आर्थिक परिदृश्य-2016' विषय पर सीएनबीसी की चर्चा में भी हिस्सा लेंगे, जिसमें इंडोनेशिया और पाकिस्तान के वित्त मंत्री तथा एडीबी के अध्यक्ष ताकेहिको नाकाओ भी शामिल होंगे। परिदृश्य में एशिया की विकास दर का अनुमान गत वर्ष घोषित 5.9 फीसदी से घटाकर 5.7 फीसदी कर दिया गया है, लेकिन भारत की विकास दर 7.6 फीसदी रहने का अनुमान दिया गया है।