कोलकाता, 26 अप्रैल (वीएनआई)| बीसीसीआई ने क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के लिए राजीव गांधी खेल रत्न की सिफारिश की है। इसके साथ ही बोर्ड ने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार की सिफारिश की है।
भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर के लिए बीसीसीआई ने ध्यान चंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार की सिफारिश की है। एक सफल कप्तान के रूप में उभर कर आए कोहली की तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से की जाती रही है। अंडर-19 टीम को एक कोच के तौर पर विश्व कप की सफलता दिलाने के लिए द्रविड़ का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए दिया गया है। भारतीय क्रिकेट जगत में गावस्कर का योगदान अतुलनीय रहा है और उन्हें 'लिटिल मास्टर' के नाम से भी जाना जाता है। उनके समय में उनकी तरह की बल्लेबाजी कोई नहीं कर सकता था।
No comments found. Be a first comment here!