पुणे, 14 फरवरी, (वीएनआई) हाल ही में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रभारी रहे प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि कांग्रेस का 'अचानक गायब' हो जाना दिल्ली में बीजेपी की हार के लिए जिम्मेदार बना।
केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा, 'दिल्ली चुनाव में बीजेपी हारी क्योंकि कांग्रेस अचानक गायब हो गई थी। यह अलग विषय है कि कांग्रेस खुद गायब हो गई या लोगों ने ऐसा कर दिया या फिर उनका वोट आप को गया। इसकी वजह से आप और बीजेपी के बीच सीधे मुकाबले की स्थिति पैदा हुई। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 26 प्रतिशत वोट मिला था लेकिन दिल्ली चुनाव में सिर्फ 4 प्रतिशत मिला। हमने 42 फीसदी वोट की उम्मीद की थी और 48 आप के लिए, लेकिन हम 3 प्रतिशत से फेल हुए। बीजेपी को 39 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि आप को 51 फीसदी मिले हैं।
उन्होंने आगे कहा कि चुनावों में उतार-चढ़ाव होता रहता है। उन्होंने कहा लेकिन बीजेपी को इन सभी चीजों का विश्लेषण करना है। गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप को दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है और 70 में से 62 सीटें अपने नाम करने में कामयाब रही है, जबकि बीजेपी को 8 सीटों से संतोष करना पड़ा।
No comments found. Be a first comment here!