नई दिल्ली, 12 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार के निधन पर शोक जाहिर किया है। अनंत कुमार का आज 59 वर्ष की आयु में बेंगलुरू में निधन हो गया है। वह फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे अमूल्य साथी और दोस्त अनंत कुमार के निधन पर मैं काफी दुखी हूं। वह जबरदस्त नेता था, जिन्होंने काफी युवावस्था में राजनीति में कदम रखा था और लोगों की सेवा के लिए अपना जीवन लगा दिया। लोगों की सेवा का उनमे अलग ही जुनून था, उन्हें उनके अच्छे कामों के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि अनंत कुमार एक जबरदस्त प्रशासक थे, जिन्होंने कई मंत्रालयों का जिम्माद संभाला था, वह भारतीय जनता पार्टी के लिए अमूल्य रत्न थे। उन्होंने पार्टी को कर्नाटक, मुख्य रूप से बेंगलूरू और आसपास के इलाकों में मजबूत करने के लिए खास भूमिका निभाई थी। वह अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे अनंत कुमार के निधन के बाद उनके परिवार के लोगों से भी बात की और उनके प्रति संवेदना जाहिर की। प्रधानमंत्री ने अन्य ट्वीट में लिखा कि मैंने डॉक्टर तेजस्विनी जी अनंत कुमार के निधन के बाद बात की और संवेदना जाहिर की है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना पूरे परिवार, दोस्तों और समर्थकों के साथ है, ओम शांति। गौरतलब है कि अनंत कुमार अनंत कुमार को रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय का जिम्मा मई 2014 में दिया गया था, जबकि जुलाई 2016 में उन्हें संसदीय कार्यमंत्री का जिम्मा सौंपा गया था।
No comments found. Be a first comment here!