मुंबई, 20 सितम्बर (वीएनआई)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी के नाम की सिफारिश देश के तीसरे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण के लिए की है।
बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी.के. खन्ना ने इसकी जानकारी दी। खन्ना ने कहा, जी हां, यह सत्य है। हमने पद्म भूषण के लिए धौनी के नाम की सिफारिश की है। इससे पहले, दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, राहुल द्रविड़ और चंदू बोर्डे को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है।
साल 2004 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में पदार्पण करने वाले धौनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप का खिताब जीता था। इसके अलावा, धौनी (36) की ही कप्तानी में 2013 में भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट भी जीता था और टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था। अपने करियर में अब तक खेले गए 90 टेस्ट मैच में धौनी ने 4,876 रन बनाए हैं। इसमें छह शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, धौनी वनडे प्रारूप में भारत के सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। वनडे में उन्होंने 302 मैच खेलते हुए 9,739 बनाए हैं। इसमें 10 शतक औक 66 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 प्रारूप में धौनी ने 78 मैचों में 1,212 रन बनाए हैं।
No comments found. Be a first comment here!