राजस्थान, 22 सितम्बर, (वीएनआई) पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे और भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह जसोल ने आज पार्टी छोड़ते हुए कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
इस साल के अंत में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए यह बड़ा झटका है। हालांकि उन्होंने अपने आगे के राजनीतिक कदम के बारे में पत्ते अभी नहीं खोले हैं। इससे पहले दिन में बाड़मेर के पास पचपदरा में अपनी बहुप्रचारित रैली में भी मानवेंद्र ने 'कमल का फूल, बड़ी भूल' कहते हुए पार्टी से नाता तोड़ने का संकेत दिया। माना जा रहा है कि वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर से पिता जसवंत सिंह को टिकट नहीं मिलने के बाद से ही मानवेन्द्र बीजेपी से नाराज चल रहे थे। हालांकि जसवंत ने एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और वे बीजेपी के प्रत्याशी सोनाराम से चुनाव हार गए थे। वहीं मानवेन्द्र को प्रदेश के राजपूत समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय माना जाता है। अगर वो कांग्रेस में शामिल होते हैं तो इसका फायदा कांग्रेस को जरूर मिलेगा।
No comments found. Be a first comment here!