शोपियां, 03 अप्रैल, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर तारिक मौलवी के ढेर होने की खबरें हैं।
दक्षिण कश्मीर के शोपियां के अदखेरा इलाके में स्थित इमाम साहिब में आज सुबह शुरू हुए इस एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर तारिक मौलवी के ढेर होने की खबरें हैं। वहीं इस एनकाउंटर में अभी दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की जानकारी है। दोनों तरफ से लगातार फायरिंग जारी है और सेना इसका तगड़ा जवाब दे रही है।
गौरतलब है लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र शोपियां और पड़ोस के पुलवामा में छह मई को वोटिंग होनी है। शोपियां, अनंतनाग लोकसभा सीट के तहत आता हैं। यहां पर अगले एक माह तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। नए आदेशों में अब बिना डीएम या फिर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आदेश के बिना कोई भी सभा नहीं हो सकेगी।
No comments found. Be a first comment here!