नई दिल्ली (वीएनआई) : क्रिकेट खेल के सबसे चर्चित और लोकप्रिय लीग आईपीएल ने लोकप्रियता के साथ साथ इतिहास के पन्नो में अपना नाम अमर कर लिया है। साल 2022 में इस लीग के फाइनल में दर्शकों की उपस्तिथि ने सभी रिकार्ड्स को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। क्रिकेट के इतिहास में अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और फ्रेंचाइजी लीग के किसी भी T20 मैच में इतनी ज्यादा संख्या में दर्शकों की उपस्तिथि नहीं रही। यह फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। अब इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को गिनीज बुक में दर्ज कर लिया गया है। भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि साबित हो रही है।
गौरतलब है इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है। बोर्ड ने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व की बात है, क्योंकि भारत ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह सम्मान फैन्स के समर्थन की वजह से मिला है। हम इसके लिए बधाई देते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस मुकाबले को देखने 1 लाख से ज्यादा दर्शक पहुंचे थे। अहमदाबाद के इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार से भी ज्यादा है। आईपीएल 2022 का ये फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 29 मई खेला गया था। इस मैच को देखने आये दर्शको की संख्या 101556 थी। आंकड़ों की माने तो दुनिया में अब तक खेले गए सभी टी20 मैचों में सबसे अधिक दर्शक इस फाइनल मैच में ही रहे। यही कारण है कि इस मुकाबले को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जोड़ लिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!