नई दिल्ली, 24 दिसंबर (वीएनआई) वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद आज जीएसटी के 18 महीने बाद फायदे गिनवाए। साथ ही उन्होंने संकेत दिए कि अभी और बदलाव होंगे।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी काउंसिल की बीते शनिवार को 31वीं बैठक में कई अहम फैसलों के बाद जीएसटी को लेकर कुछ और बदलाव के संकेत दिए हैं। जेटली ने आज जीएसटी के 18 महीने पर ब्लॉग लिख लोगों को इसके फायदे बताये हैं। वहीं उन्होंने 28 फीसदी जीएसटी स्लैब को पूरी तरह खत्म करने और 18 और 12 फीसदी स्लैब की जगह एक ही स्लैब लाने की बात भी कही है। उन्होंने भविष्य में सिंगल स्टैंडर्ड जीएसटी रेट की ओर जाने की बात कही है।
अरुण जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा, जीएसटी 18 महीने के दौरान काफी सफल रहा है। जीएसटी आने के बाद स्थिति तेजी से बदली है। सभी 17 टैक्स एक हो गए और पूरा देश एक बाजार बन गया। आने वाले समय में 12 और 18 फीसदी की जगह इन दोनों के बीच एक नया स्टैंडर्ड टैक्स स्लैब बनाया जाएगा। जेटली ने लग्जरी और सिन उत्पादों को छोड़ देश में जीएसटी के 0, 5 और स्टैंडर्ड रेट टैक्स स्लैब होंगे। वहीं, 28 फीसदी टैक्स स्लैब को धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि सीमेंट और ऑटो पार्ट्स को छोड़ आम जरूरतों के ज्यादातर सामान 28 फीसदी टैक्स स्लैब से 18 और 12 में कर दिए गए हैं। सीमेंट पर भी जल्दी ही टैक्स कम करेंगे। जेटली ने बताया है कि 183 आइटम्स पर टैक्स शून्य है। 308 आइटम पर 5 फीसदी टैक्स लगता है, 178 पर 12 फीसदी टैक्स है, जबकि 517 आइटम्स 18 फीसदी टैक्स स्लैब में आते हैं। 28 फीसदी टैक्स स्लैब अब लग्जरी उत्पाद, तंबाकू, लग्जरी गाड़ियां, एसी, सोडा वाटर, बड़े टीवी ही बचे हैं।
No comments found. Be a first comment here!