नई दिल्ली, 10 दिसंबर, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज भारत दौरे पर आने वाली इंग्लैंड टीम के साथ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है।
इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर द्विपक्षीय सीरीज का आगाज 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी जिसकी मेजबनी चेन्नई और अहमदाबाद के स्टेडियम में होगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5-9 फरवरी के बीच और दूसरा टेस्ट मैच भी13-17 फरवरी के बीच चेन्नई में ही खेला जायेगा। वहीं सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 24 से 28 फरवरी के बीच और आखिरी टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च के बीच अहमदाबाद में के मैदान पर खेला जायेगा। इसी दौरान भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में पिंक बॉल टेस्ट मैच भी खेलेगी।
इसके आलावा भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी करेगी। जिसके सभी मैच अहमदाबाद में ही खेले जायेंगे। पहला टी-20 मैच 12 मार्च, दूसरा टी-20 मैच 14 मार्च, तीसरा टी-20 मैच 16 मार्च, चौथा टी-20 मैच 18 मार्च और आखिरी टी-20 मैच 20 मार्च को खेला जायेगा। साथ ही साथ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज की मेजबानी पुणे के स्टेडियम में होगी। पहला एकदिवसीय मैच 23 मार्च को, दूसरा एकदिवसीय मैच 26 मार्च को तो और आखिरी एकदिवसीय मैच 29 मार्च को खेला जायेगा।
गौरतलब है भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां पर उसे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, इस दौरान भारतीय टीम सीरीज का आगाज एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच के साथ करेगी और आखिरी मैच 15 जनवरी को खेला जायेगा।