नई दिल्ली, 29 अगस्त, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट में 5 वामपंथी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के साथ कुछ अन्य लोगों ने आज याचिका दायर की।
गौरतलब है भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में राज्यव्यापी छापेमारी में पुणे पुलिस ने 5 वामपंथी विचारकों को गिरफ्तार किया है जिसको लेकर कई विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं। वहीं वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी के बाद लेखिका अरुंधति रॉय ने भी कहा था कि लगता है इमरजेंसी की घोषणा होने वाली है। वहीं पुलिस का कहना है कि इनको भीमा कोरेगांव में हिंसा फैलाने और नक्सलियों के साथ संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि इसी मामले में जांच के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश का भी खुलासा हुआ था और इसके बाद कई राज्यों में छापेमारी की गई थी।
No comments found. Be a first comment here!