डरबन, 5 मार्च (वीएनआई)| डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 118 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पहले टेस्ट मैच के पांचवे दिन आस्ट्रेलिया की जीत निश्चित मानी जा रही थी और हुआ भी बिल्कुल वैसा ही। चौथे दिन के नाबाद बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और मोर्ने मोर्केल ने 293 रनों के कुल योग से आगे खेलना शुरू किया।
टीम के स्कोर में अभी पांच रन से ही जुड़े थे कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने क्विंटन डी कॉक को 83 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया और दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 298 रनों पर आल आउट हो गई। मोर्ने मोर्केल तीन रन बनाकर नाबाद रहें। आस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में मिशेल स्टार्क ने चार और जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लिए। पैट कमिंस और मिशेल मार्श को एक-एक विकेट मिला। स्टार्क को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पूरे मैच में नौ विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!