हेडिंग्ले, 18 जुलाई, (वीएनआई) भारत के खिलाफ खेली गई तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में मंगलवार रात लीड्स में खेले गए आखिरी एकदिवसीय मुक़ाबले में इंग्लैंड ने रुट के नाबाद शतक की बदौलत 8 विकेट से जीत हासिल की। इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से जीती।
257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। जॉनी बेयरस्टॉ ने तूफानी अंदाज में भुवनेश्वर कुमार को निशाना बनाते हुए पारी के तीसरे ओवर में 4 चौके ठोक दिए। अगले ओवर में हार्दिक को भी 3 चौके लगाए। हालांकि, 5वें ओवर में वह शार्दुल ठाकुर की बॉल पर 30 रन बनाकर सुरेश रैना के हाथों लपके गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज़ जेम्स विंस हार्दिक के थ्रो पर धोनी के हाथों 27 के योग पर रन आउट कर दिए गए। इसके बाद जो रूट और कप्तान इयोन मोर्गन ने पारी को संभाला। इन दोनों ने भारतीय गेंदबजों का बखूबी सामना किया और आराम से 44.4 ओवर में ही 260/2 रन बनाकर जीत की दहलीज तक ले गए। इन दोनों के बीच 186 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान जो रूट ने 120 गेंदों में 10 चौके की मदद से नाबाद 100 रन बनाये, जबकि कप्तान मोर्गन ने 108 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का की मदद से नाबाद 88 रन बनाये। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने एकमात्र विकेट लिया । मैच में तीन विकेट लेने वाले आदिल रशीद को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि लगातार दो सेंचुरी जड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले रूट को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही सलामी बल्लेबाज़ी रोहित शर्मा निर्णायक मैच में दहाई अंक छुए बिना ही 2 रन पर विले का शिकार हो गए। उसके बाद शिखर धवन ने कप्तान कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े, लेकिन भारत को मजबूती देने से पहले ही धवन 44 योग पर ही रन आउट हो गए। हालाँकि कप्तान कोहली ने आज के मैच में शामिल दिनेश कार्तिक के साथ टीम स्कोर बढ़ाने का प्रयास जोरू किया लेकिन रशीद खान की फिरकी में दोनों ही गच्चा खा गए। रहीद ने पहले कार्तिक को 21 रन पर और कोहली को 71 रन पर बोल्ड कर भारत को चिंता में डाल दिया। कोहली ने 72 गेंद में 8 चौके लगाए। रशीद ने रैन को भी मात्र एक रन पवेलियन भेज भारत की आधी टीम 158 रन पर ही पवेलियन पहुंचा दी थी। अंतिम ओवरों में धोनी (42), पंड्या (21), भुवनेश्वर (21) और ठाकुर (22) की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 256/8 बना दिए। इंग्लैंड की तरफ से विले और रशीद ने तीन-तीन विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!