गुयाना, 25 नवंबर, (वीएनआई) आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने आज खेले गए फाइनल मुक़ाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार यह ख़िताब जीता।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवरों में सिर्फ 105 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 15.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसा हीली और बेथ मूनी के बीच पहले विकेट के लिए 29 रनों की भागीदारी हुई। हीली ने 22 रन बनाये और दूसरी सलामी बल्लेबाज़ बेथ मूनी ने 14 रन बनाए। इसके बाद गार्डनर और कप्तान मिग लैनिंग ने कोई और विकेट गिरन दिया और नाबाद 62 रनों की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाया। गार्डनर 33 रन और लैनिंग 28 पर नाबाद पवेलियन लौटी।
No comments found. Be a first comment here!