मुंबई, 02 जुलाई, (वीएनआई) मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार तीन-चार दिन से जारी भारी बारिश वजह से दो जगहों पर मलाड और कल्याण में दीवार गिरने से 18 की मौत हुए हैं। वहीं बीएमसी में सत्तारूढ़ शिवसेना ने कहा है कि इस घटना के लिए बीएमसी जिम्मेदार नहीं है।
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इन मौतों के लिए अवैध निर्माण को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि, इस घटना के लिए बीएमसी जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि, यह बीएमसी की विफलता नहीं है। यह एक दुर्घटना है। इसकी वजह भारी बारिश है। मुंबई में कई जगहों पर अवैध निर्माण हैं। बीएमसी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। गौरतलब है पिछले तीन दिनों से मुंबई में हो रही बारिश ने दो दशक के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
No comments found. Be a first comment here!