नई दिल्ली, 3 अप्रैल (वीएनआई)| केंद्र सरकार ने आज घोषणा की कि सीबीएसई की 10वीं कक्षा के गणित विषय के प्रश्न पत्र के कथित तौर पर लीक होने के बावजूद इसकी परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएगी।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर बताया, सीबीएसई के कक्षा 10 के गणित के पेपर के कथित तौर पर लीक होने के प्रभाव के प्रारंभिक मूल्यांकन के बाद और छात्रों के सर्वोपरि हित को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने दिल्ली, एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) और हरियाणा में भी फिर से परीक्षा आयोजित न करने का फैसला किया है। इसलिए कक्षा 10 की परीक्षा दोबारा नहीं होगी। सरकार ने पहले कहा था कि वह संभवत: जुलाई में दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा के लिए गणित की परीक्षा का दोबारा आयोजन कर सकती है।
No comments found. Be a first comment here!