नई दिल्ली, 12 फरवरी, (वीएनआई) दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में एक बार फिर ख़िताब जीतने का सपना भारतीय टीम का टूट गया और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया।
गौरतलब है इससे पहले नवम्बर 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय सीनियर टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में हराया था। अब जूनियर टीम ने भी भारत को हरा दिया। इससे पहले 2012 और 2018 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में भारत ने ख़िताब जीता था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज़ सैम कोंस्टास बिना खाता खोले आउट हो गए। हैरी डिक्शन और कप्तान ह्यू वेब्जेन ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस बीच वेब्जेन 48 पर आउट हुए और डिक्शन भी 42 पर आउट हुए। हरजस सिंह ने सहारा प्रदान करते हुए बेहतरीन बैटिंग की और 55 रनों की पारी खेली। रयान हिक्स ने 20 रन बनाए। बाद में ओलिवर पीक क्रीज पर टिककर खड़े हो गए और पीक ने 43 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट पर 253 के अच्छे स्कोर पर पहुंचा दिया। भारत के लिए राज लिम्बानी ने 3 विकेट लिए। नमन तिवारी को 2 विकेट मिले।
जवाबी में भारत की खराब शुरुआत रही और सलामी बल्लेबाज अर्शीन कुलकर्णी 3 रन बनाकर आउट हुए। मुशीर खान 22 के निजी स्कोर पर वह आउट हुए। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। कप्तान उदय सहारण 8 और सचिन धस 9 रन बनाकर आउट हो गए और अरावली अवनीश और प्रियांशु मोलिया आउट होते ही स्कोर 91/6 हो गया। संघर्ष भरी पारी खेलने वाले आदर्श सिंह भी संयम खोने के बाद 47 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद मुरुगन अभिषेक और नमन तिवारी ने मिलकर स्कोर आगे बढ़ते हुए नौवें विकेट के लिए 46 की साझेदारी की। इसी बीच मुरुगन अभिषेक 42 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद भारतीय टीम 174 पर ऑल आउट हो गई।
No comments found. Be a first comment here!