नई दिल्ली, 25 अप्रैल (वीएनआई) उस मॉ के बेटे की काबलियत की चर्चा सभी की जबान पर है.मॉ चाहती है बेटा जल्दी घर लौट आये, बेटा जो नौकरी के लिये घर से बाहर है. यूपी के बाँदा जिले के जौहरपुर गांव मे एक बेहद साधारण सा दिखने वाले एक घर के बाहर आपको एक बेहद खास नाम लिखा हुआ दिखाई देगा। यह नाम है डीजीपी सुलखान सिंह का और इसी घर में बेहद सादगी से रहती हैं उत्तर प्रदेश के सबसे ताकतवर पोलिस कर्मी की माँ। इसी माँ का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें माँ अरुणा उर्फ़ करुइया देवी अपने बेटे को घर लौट आने के लिए कह रही है। उन्हें साधारण रहन सहन और बोली को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि वो डीजीपी सुलखान सिंह की माँ हैं।
वीडियो में माँ अपने बेटे से अपील करते हुए कह रही है कि " बेटे घर आ जाओ, मैंने तुम्हे पूरे एक साल से नहीं देखा है"।
माँ के अनुसार, सुलखान सिंह के 4 भाई, एक बेटा और दो बेटियां हैं। सबसे छोटा भाई रजनीश गांव में ही रहकर खेती का काम देखते हैं। गांव वाले बताते हैं कि आज भी जब सुलखान यहां आते है उनका जीवन बेहद साधारण और सादगीभरा रहता है और उनकी सुबह की शुरुआत योगा से होती है। अपनी सादगी के कारण सुलखान सिंह के बैचमैट उन्हें योगी कहकर बुलाते थे।