लंदन, 3 मई (वीएनआई)| विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा है कि रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन में प्रवेश के लिए वाइल्ड कार्ड मिल सकता है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मरे ने कहा कि अगर मारिया शारापोवा रैंकिंग के जरिए टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने में असफल रहती है, तो उन्हें वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश मिल सकता है। मरे ने कहा, "मुझे लगता है कि शारापोवा को विंबलडन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिल सकता है। इसके अच्छे अवसर नजर आ रहे हैं। समाचार पत्रों को दिए एक बयान में ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी मरे ने कहा, मुझे पता कि शारापोवा भी ऐसी ही आशा कर रही हैं और विंबलडन भी कर रहा होगा।"
अगर शारापोवा को विंबलडन ओपन में सीधे तौर पर प्रवेश पाना है, तो उन्हें विश्व की शीर्ष 200 खिलाड़ियों की सूची में शामिल होना होगा। इसके लिए उन्हें मेड्रिड और रोम में होने वाले आगामी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। लंबे समय के प्रतिबंध के बाद शारापोवा ने स्टटगार्ट ओपन से टेनिस कोर्ट में फिर कदम रखा। हालांकि, इसके सेमीफाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।