दिल्ली, 22 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मणिपुर के 11 बूथों पर आज फिर से पुनर्मतदान कराया जा रहा है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई है और शाम 5 बजे तक चलेगी। ये 11 बूथ इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के हैं। पुनर्मतदान आज कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जा रहा है। किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
गौरतलब है लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 19 अप्रैल को हुई वोटिंग के दौरान इन बूथों पर हिंसा और गोलीबारी हुई थी, जिसकी वजह से चुनाव आयोग पुनर्मतदान करा रहा है। कुछ उपद्रवियों ने कथित तौर पर इन मतदान केंद्रों पर गोलीबारी की थी और ईवीएम को भी नष्ट कर दिया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल को इन मतदान केंद्रों पर हुए मतदान अमान्य घोषित कर दिया था और फिर से वोटिंग कराने का आदेश दिया था।
No comments found. Be a first comment here!