मेलबर्न, 23 जनवरी (वीएनआई)| आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग में भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और उनकी स्विट्जरलैंड की जोड़ीदार मार्टिना हिगिस आज क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
मेलबर्न पार्क में खेले गए दूसरे दौर के मैच में पेस और मार्टिना की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया की केसी डेलाकुआ और मैट रीड की जोड़ी को मात दी। पेस-मार्टिना ने रोड लावेर एरीना पर खेले गए मैच में केसी-रीड की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।