डोमनिका,15 जुलाई, (वीएनआई) : डोमनिका में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हराकर दो टेस्ट दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जीत के साथ अपना शानदार आगाज़ किया।
गौरतलब है वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाये थे, जिसके बाद भारत ने पहली पारी में 421/5 रन पर घोषित कर दी। जिसके बाद विंडीज की दूसरी पारी 130 रनों पर सिमट गई। अश्विन ने दूसरी पारी में कहर बरपाते हुए 7 विकेट हासिल करते हुए 34वीं बार 5 विकेट हॉल भी लिया।
इससे पहले तीसरे दिन की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाज़ी में तेज शुरुआत करते हुए 150 रन पूरे किये। वहीं अपने दोहरे शतक के करीब बढ़कर 171 रनों के निजी स्कोर पर अल्जारी जोसेफ का शिकार हो गए। अजिंक्य रहाणे भी 3 रन पर आउट हो गए ने। विराट कोहली भी 76 रन के निजी स्कोर पर कॉर्नवॉल की गेंद पर आउट हो गए। वहीं भारत की मजबूत बढ़त को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने लंच के बाद भारत की पारी 5 विकेट पर 421 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। भारत की पहली पारी घोषित होने तक जडेजा 37 और ईशान किशन 1 रन बनाकर नाबाद लौटे।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भी उसके बल्लेबाज़ो ने फिर से निराश किया और भारत की गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने फिर से ताश के पत्तो की तरह बिखर गये। वेस्टइंडीज की तरफ से एलिक अथान्जे ने 28 रन और वॉरीकैन ने 18 रन बनाये। इसके आलावा कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा खास नहीं कर सका और पूरी टीम 130 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से आश्विन ने दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर मैच में 12 विकेट हांसिल किया। इसके आलावा दूसरी पारी में जडेजा ने 2 विकेट झटके।
No comments found. Be a first comment here!