पुणे, 1 मई (वीएनआई)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने आज महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में गुजरात लायंस के खिलाफ 39वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
पुणे की टीम इस समय चौथे स्थान पर है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की काफी संभावनाएं हैं। वहीं गुजरात आठ टीमों की अंकतालिका में छठे स्थान पर है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभवानाएं काफी कम हैं। स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली पुणे ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। लॉकी फग्र्यूसन की जगह बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। वहीं दीपक चहर की जगह शार्दलु ठाकुर को अंतिम एकादश में जगह मिली है। गुजरात ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। इरफान पठान की जगह प्रदीप सांगवान को मौका मिला है। चोटिल एंड्रयू टाई के स्थान पर ड्वायन स्मिथ को टीम में शामिल किया गया है।
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और इमरान ताहिर।
गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्लम, एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, ड्वायन स्मिथ, प्रदीप सांगवान , बासिल थंपी और अंकित सोनी।