केपटाउन, 13 दिसंबर, (वीएनआई) पिछले लगभग दो वर्ष से पूरी दुनिया में अपना आतंक मचा चुके कोरोना के अब नए वैरिएंट ओमिक्रॉन फिर से सबको चिंतित करने लगा है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी मे बताया गया है कि सिरिल रामाफोसा को कोरोना के हल्के लक्षण थे, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमे वह पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में रविवार को एक दिन में सर्वाधिक कोरोना के 37875 नए मामले सामने आए हैं और इसी दिन राष्ट्रपति भी संक्रमित पाए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!