नई दिल्ली, 02 अप्रैल, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की जीत को लेकर दिए गए राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बयान को चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है।
चुनाव आयोग इस मामले को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संज्ञान में लाने के लिए एक पत्र लिखेगा। वहीं कल्याण सिंह के इस बयान पर कई राजनीतिक दलों ने आपत्ति जताई थी। बताया जा रहा है बीजेपी और मोदी की जीत को लेकर दिए गए बयान के बाद राज्यपाल कल्याण सिंह की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। गौरतलब है कल्याण सिंह ने कहा था, हम सभी भाजपा कार्यकर्ता हैं और हम चाहते हैं कि बीजेपी ही चुनाव जीते। हम चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें ये देश के लिए बहुत जरूरी है।
No comments found. Be a first comment here!