मोहाली (पंजाब, 7 मई (वीएनआई)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 47वें मैच में गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने आज पंजाब क्रिकेट संघ के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जाने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
इस सीजन में खेले गए 10 में से पांच मैचों में जीत के साथ पंजाब आठ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है, वहीं गुजरात पिछले 11 मैचों में से तीन में सफलता के साथ सातवें स्थान पर है। दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। इससे पहले हुए मैच में पंजाब ने गुजरात को 26 रनों से हराया था। इस मैच के लिए पंजाब में एक बदलाव हुआ है। अंतिम एकादश में मनन वोहरा के स्थान पर गुरकीरत सिंह को जगह मिली है। गुजरात में भी एक बदलाव हुआ है। ब्रैंडन मैक्लम के स्थान पर धवल कुलकर्णी को शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है :
गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, ड्वेन स्मिथ, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान , बासिल थंपी और अंकित सोनी।
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), गुरकीरत सिंह, शॉन मार्श, हाशिम अमला, मार्टिन गुप्टिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, वरुण एरॉन, संदीप शर्मा, अक्षर पटेल और टी नटराजन।