नई दिल्ली, 24 मई, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा देश में लॉकडाउन ने सोशल वैक्सीन का काम किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज बताया कि लॉकडाउन से पहले भारत में कोरोना संक्रमण की दोहरीकरण दर 3.4 दिनों के बीच थी, जबकि आज डबलिंग रेट 13 दिनों से अधिक है तो ये कहा जा सकता है कि देश में लॉकडाउन सही समय पर लगा, उन्होंने आज कहा कि लॉकडाउन और इसके सभी दिशानिर्देशों ने शक्तिशाली समाजिक वैक्सिन के रूप में काम किया है, ये एक राहत देने वाली खबर है।
गौरतलब है केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कोरोना के कुल 1,31,868 मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 3867 तक पहुंच गया है, भारत में कोरोना के फिलहाल 73,560 एक्टिव केस हैं जबकि 54,441 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। गौरतलब है कि पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!