न्यूयॉर्क,20 जून (अनुपमाजैन/वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र मे भी अंतर राष्ट्रीय योग दिवस की धूम है. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के भवन पर एक योग साधक की योग मुद्रा इन दिनो यहा सभी के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. संयुक्त राष्ट्र स्थित भारत के स्थायी मिशन मे इस अवसर भारतीय योग प्रदर्शन के अलावा आज आध्यतमिक गुरू सद्गुरूजग्गी वासुदेव का योग की महत्ता पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया संयुक्त्त राष्ट्र मे भारत के स्थाई प्रतिनिधि राजदूत सैयद अकबरूद्दीन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की,जिसमे बड़ी तादाद मे जिग्यासुओ के अलावासंयुक्त राष्ट्र के अधिकारी और अनेक देशो के राजदूत मौजूद थे्.योग दिवस पर कल मुख्यालय मे 139 देशो के प्रतिनिधि योग साधना करेंगे. गौरतलब है कि योग दिवस के अवसर पर दुनिया भर के लगभग 194 देशो मे अनेक योग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है.वीएनआई