नई दिल्ली, 07 दिसंबर, (वीएनआई) देश में हैदराबाद से लेकर उन्नाव तक लड़िकियो के साथ गैंगरेप और जलाने की दर्दनाक घटनाओं के खिलाफ बढ़ते गुस्से के बीच आज दिल्ली के राजघाट से लेकर इंडिया गेट तक लोगों ने कैंडल मार्च का आयोजन किया है।
दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल और कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई समेत कई संगठन इस प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कई जगहों पर पानी की बौछार भी की। पुलिस कार्रवाई के विरोध में कई लोग पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए भी दिखे। वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि आंदोलनकारी पुलिस पर मशाल फेंकने की कोशिश रहे थे। इस पर हमें पानी की बौछार का सहारा लेना पड़ा।
गौरतलब है उन्नाव रेप पीड़िता की शुक्रवार को देर रात दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। वहीं इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा के बाहर धरना दिया। वहीं दूसरी ओर बसपा प्रमुख मायावती ने गवर्नर आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए कदम उठाए जाने की मांग की। जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी उन्नाव पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। इससे पहले शुक्रवार सुबह हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर मार दिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!