कानपुर, 10 मई (वीएनआई)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 50वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुजरात लायंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
प्लेऑफ से बाहर हो चुकीं दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे के सामने हैं। इससे पहले, चार मई को खेले गए मैच में दिल्ली ने गुजरात को सात विकेट से हराया था। इस सीजन में अब तक खेले गए 11 में से चार मैचों में जीत के साथ दिल्ली आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है, वहीं गुजरात 12 में से चार मैचों में सफलता के साथ छठे स्थान पर है। इस मैच के लिए गुजरात की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में एक बदलाव किया गया है। अंतिम एकादश में कागिसो रबाडा के स्थान पर कार्लोस ब्राथवेट को जगह मिली है।
दोनों टीमें इस प्रकार है :
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, कार्लोस ब्राथवेट, मोहम्मद शमी, मार्लन सैमुअल्स।
गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, ड्वायन स्मिथ, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान, बासिल थंपी और अंकित सोनी।