श्रीनगर, 31 जनवरी (वीएनआई)| सुरक्षा बलों की गोलीबारी में शोपियां जिले में बीते शनिवार को घायल हुए एक अन्य युवक ने आज दम तोड़ दिया जिसके बाद इस घटना में मरने वाले नागरिकों की संख्या तीन हो गई है।
शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के सूत्रों ने कहा कि 19 वर्षीय रईस अमहद को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। गानोपोरा गांव में शनिवार को प्रदर्शनकारी भीड़ द्वारा सेना के काफिले पर हमले के बाद सुरक्षाबलों द्वारा की गई गोलीबारी में जावेद अहमद और सुहैल अहमद की मौत हो गई थी। रईस की मौत के बाद इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।
वहीं, सेना ने कहा कि उनके जवानों ने आत्मरक्षा में फायरिंग क्योंकि एक कनिष्ठ स्तर का अधिकारी भीड़ के हमले के बाद बेहोश हो गया था। पुलिस ने सैन्य इकाई के जवानों के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। भारतीय जनता पार्टी ने प्राथमिकी वापस लेने की मांग की है जबकि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि नागरिकों की हत्या की जांच तार्किक आधार पर होगी। राज्य सरकार ने गोलीबारी की घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है।
No comments found. Be a first comment here!