नई दिल्ली, 15 अप्रैल (वीएनआई)| सैम बिलिंग्स (55) की शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद अंतिम दो ओवरों में कोरी एंडरसन (नाबाद 39) और पैट कमिंस (नाबाद 12) के बीच हुई तेज-तर्रार साझेदारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने आज आईपीएल के 10वें संस्करण के 15वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा है।
फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के लिए संजू सैमसन (19) और बिलिंग्स ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। सैमसन को केसी केरियप्पा ने आउट कर मेजबानों का पहला विकेट गिराया। सैमसन के बाद बिलिंग्स का साथ देने आए करुण नायर को वरुण एरॉन ने खाता भी नहीं खोलने दिया। सैमसन विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों लपके गए। करुण के जाने के बाद इस संस्करण में अपना पहला मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने 17 गेंदों में तीन चौकों के साथ टीम के खाते में 22 रन जोड़े, लेकिन 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बड़े शॉट की कोशिश में अय्यर बाउंड्री पर खड़े इयोन मोर्गन के हाथों लपके गए। बिलिंग्स की पारी का अंत अक्षर पटेल ने किया। बिलिंग्स को डेविड मिलर ने लपका। उन्होंने अपनी पारी में 40 गेंदें खेलीं और नौ चौके लगाए।
इसके बाद युवा ऋषभ पंत (15) ने एंडरसन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन वरुण ने फॉर्म में आते हुए पंत को मोर्गन के ही हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पंत के आउट होने के बाद क्रिस मौरिस (16) ने एंडरसन के साथ मिलकर टीम का स्कोर 150 के पार ही पहुंचाया था कि संदीप शर्मा ने मौरिस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद कमिंस ने बाकी बचे दो ओवरों में एंडरसन के साथ मिलकर टीम का स्कोर 188 तक पहुंचाया। पंजाब के लिए वरुण ने दो, जबकि संदीप, मोहित, अक्षर और करियप्पा ने एक-एक विकेट लिए।