रांची, 23 सितम्बर, (वीएनआई) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत देशभर के तमाम नागरिकों को स्वास्थ्य से जुड़ी सेवा मुहैया कराई जाएगी। यह स्कीम देश के 445 जिलों में लागू हो जाएगी।
गौरतलब है कि यह स्वास्थ्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है जिसके तहत तकरीबन 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। योजना के तहत हर परिवार को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाएगा, जिसके तहत अस्पताल में मुफ्त इलाज दिया जाएगा। इस योजना के दायरे में गरीब, वंचित ग्रामीण परिवार और शहरी श्रमिकों की पेशेवर श्रेणियां आएंगी।
No comments found. Be a first comment here!