नई दिल्ली 16 नवंबर (वीएनआई) सिक्सर किंग और ्भारतीय क्रिकेट के सबसे एलिजिबल बैचलर 33 वर्षीय युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा कर.‘‘आ अन्टे अमलापुरम...’’ से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री हेज़ल कीच से अपनी सगाई की पुष्टी कर दी है |
युवराज ने ट्विटर और फेसबुक पर अपनी और अभिनेत्री हेज़ल कीच की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "हां मैंने सगाई कर ली है क्योंकि मुझे हेज़ल कीच में जिंदगी भर के लिए एक दोस्त मिल गया है.. जैसा कि मेरी मां कहती हैं उनकी ही परछाईं.’’उल्लेखनीय है कि खबरे थी कि इंडोनेशिया के बाली में युवी ने हेजल के साथ सगाई कर ली है
इस ट्वीट को हेज़ल कीच ने दोबारा ट्वीट कर लिखा ‘‘हां यह सच है, मैं युवराज से शादी कर रही हूं. मुझे खुशी है कि मुझे इतनी बढ़िया इंसान मिला.’’
इस पोस्ट के बाद बधाई का सिलसिला शुरू हो गया. बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा, गायिका सोफ़ी चौधरी, अभिनेत्री दिव्या दत्ता, क्रिकेटर पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह और अन्य कई लोगों ने युवराज को बधाई दी.
गौरतलब है कि हाल ही में हरभजन की शादी के बाद जब दोनों खिलाड़ियों के बीच ट्विटर पर मस्ती-मजाक शुरू हुआ था तब युवी ने एक संदेश में ये संकेत जरूर दिया था कि दिवाली तक वो भी सगाई कर ही लेंगे। हेज़ल कीच सलमान ख़ान के साथ बॉडीगार्ड फिल्म में काम कर चुकी हैं.