बेंगलुरू, 1 फरवरी (वीएनआई)| भारत और इंग्लैंड के बीच के आज खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है।
कानपुर में खेला गया पहला मैच जीतकर इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 को जीतकर भारत ने श्रृंखला जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इंग्लैंड भारत दौर पर पहली बार श्रृंखला जीतने की कगार पर खड़ी है। टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला में उसे हार मिली थी।
भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। उन्हें मनीष पांडे की जगह टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। स्पिनर लियाम डॉसन की जगह तेज गेंदबाज लियाम प्लंकट को टीम में जगह मिली है।
दोनों टीमें इस प्रकार है :
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), सुरेश रैना, युवराज सिंह, ऋषभ पंत , हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), जोए रूट, जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, लियाम प्लंकट, क्रिस जोर्डन, आदिल राशिद और टाइमल मिल्स।