पुणे, 24 फरवरी (वीएनआई)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज आस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 260 रन के जवाब में भारत ने भोजनकाल तक ७०/३ रन बना लिए है।
टीम की ओर से लोकेश राहुल 47 और अजिंक्य रहाणे 6 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरे दिन के पहले सत्र में अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। भारतीय टीम को दिन का पहला झटका मुरली विजय (10) के रूप में लगा। उन्हें जोश हेजलवुड ने मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट किया। इसके बाद राहुल का साथ देने आए चेतेश्वर पुजारा (6) को मिशेल स्टार्क ने पिच पर टिकने नहीं दिया और 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर वेड के हाथों कैच आउट कर टीम का दूसरा विकेट गिराया। स्टार्क ने पुजारा के आउट होने के बाद भारतीय पारी को आगे बढ़ाने आए कप्तान विराट कोहली को खाता भी नहीं खोलने दिया और हैंड्स्कॉम्ब के हाथों कैच आउट कर टीम को बड़ा झटका दिया। कोहली जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 44 था। इसके बाद राहुल और रहाणे ने भोजनकाल तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टीम के स्कोर को 44 से 70 रनों तक पहुंचाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 26 रन जोड़ लिए हैं। आस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने दो, जबकि हेजलवुड ने एक विकेट लिया।
इससे पहले, दूसरे दिन गुरुवार को अपने स्कोर नौ विकेट के नुकसान पर 256 रनों से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलिया टीम के लिए स्टार्क सिर्फ पांच गेंद ही खेल पाए और आउट हो गए। उन्होंने दिन की दूसरी गेंद पर चौका लगाया और पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सीमा रेखा पर रवींद्र जडेजा के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में 63 गेंदें खेलते हुए छह चौके तथा तीन छक्के लगाए। जोस हेजलवुड एक रन पर नाबाद लौटे और इसी के साथ आस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त हो गई। भारत के लिए आस्ट्रेलिया की पहली पारी में उमेश यादव ने चार, अश्विन ने तीन, जडेजा ने दो और जयंत यादव ने एक विकेट लिया।