नई दिल्ली, 03 नवंबर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों और महाराष्ट्र विधान परिषद की 5 सीटों पर चुनाव आयोग ने मतदान के लिए तारीख का एलान कर दिया है।
मुख्य निर्वाचनअधिकारी ने बताया है कि इन सीटों पर द्विवाशिक चुनाव 1 दिसंबर को होंगे। उन्होंने आगे कहा अधिसूचना पांच नवंबर को जारी की जाएगी और उसी दिन से नामांकन दाखिल होंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि नामांकन पत्र 12 नवंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे और 13 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके साथ ही नामांकन वापस लेने की तारीख 17 नवंबर है। मतदान 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा। वहीं 3 दिसंबर को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे भी घोषित होंगे।
No comments found. Be a first comment here!