गुवाहाटी, 9 दिसम्बर (वीएनआई)| राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले लैशराम देवेंद्रो सिंह और मनोज कुमार ने आज अपने-अपने मुकाबले जीत अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। इन दोनों मुक्केबाजों ने अपने नए वर्ग में जीत दर्ज कीं।
चैम्पियनशिप का दूसरा दिन पहले दिन की अपेक्षा बेहतर तरीके से आयोजित किया गया जिसमें कुल 100 मुकाबले खेले गए। मणिपुर के देवेंद्रो ने उत्तर प्रदेश के भोजराज को 52 किलोग्राम भारवर्ग में 3-2 से मात दी। एशियन चैम्पियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पजक जीतने वाले देवेंद्रो की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने लय पकड़ी और अपने विपक्षी को मात दी। पहले 49 किलोग्राम भारवर्ग में मुकाबला करने वाले देवेंद्रो ने अपने भारवर्ग में बदलाव का कारण चोट और हाथ-आंखों के बीच के संयोजन को बताया।
देवेंद्रो ने मैच के बाद कहा, लाइट फ्लाईवेट (49 किलोग्राम) में मुकाबला करना मुश्किल नहीं है। मैं जब चाहूं अपना वजन घटा कर वापसी कर सकता हूं लेकिन चोटों के कारण और हाथ-आंखों के बीच संयोजन के कारण मुझे इस भारवर्ग में आना पड़ा। उन्होंने कहा, "मैं लाइट फ्लाइवेट में 2007 से खेल रहा हूं। इसलिए मैंने सोचा की अब बदलाव का समय आ गया है। देवेंद्रो इस चैम्पियनशिप में सर्विसेज की तरफ से खेल रहे हैं। उनके अलावा, रेलवे के मनोज ने 69 किलोग्राम भारवर्ग में अपना पहला मैच खेलते हुए जीत दर्ज की। उन्होंने तमिलनाडु के मणिकानंदन को 5-0 से मात दी। मुकाबले के बाद मनोज ने कहा, "मुझे खेल कर अच्छा लगा। मेरे शरीर में कोई जकड़न नहीं थी। मेरे गलव्स फिट नहीं थे, इसलिए मैं ज्यादा जोर से नहीं मार रहा था क्योंकि चोट का डर था। लेकिन, कुल मिलाकर मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।
52 किलोग्राम भारवर्ग में राजस्थान के रोशन, हरियाणा के नीरज, और उत्तराखंड के अरविंद ने जीत दर्ज की। 56 किलोग्राम भारवर्ग में दिल्ली के बंटी सिंह, मणिपुर के मालेम्गंगा और सिक्किम के सुखराज ने दूसरे दौर में जगह बनाई। 49 किलोग्राम भारवर्ग में तमिलनाडु के हरिकृष्णन ने ऑल इंडिया पुलिस के पारसर्वेश को हराया। रेलवे के श्याम कुमार ने पंजाब के पंकज सैनी को मात दी। 75 किलोग्राम भारवर्ग में उत्तराखंड के सुमित कुमार, राजस्थान के प्रीतम सिंह, पुडुचेरी के प्राबाग्राम और मध्यप्रदेश के दुष्यंत ने पहले दौर में जीत हासिल की। 81 किलोग्राम भारवर्ग में दिल्ली के चिराग, हिमाचल प्रदेश के गीता नानद और महाराष्ट्र के दिलीप यादव ने अगले दौर में जगह बनाई। 64 किलोग्राम भारवर्ग में तमिलनाडु के वी.पी.शॉन मुकेश, हरियाणा के आशीष और रेलवे के रोहित तथा राजस्थान के प्रीतम सिंह ने दूसरे दौर में प्रवेश किया।