लखनऊ, 22 नवंबर, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मुलायम के बड़े बेटे अखिलेश यादव ने बहुत ही भावुक अंदाज़ में अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी है।
गौरतलब है देशभर में समाजवाद का नारा बुंलद करने वाले समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव आज 80 बरस के हो गए हैं, मुलायम सिंह यादव ने एक अलग तरह की राजनीति को जन्म दिया और देखते ही देखते गरीबों और पिछड़े वर्ग के रहनुमा बन गए। आज का दिन उनकी पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने ढंग से सेलिब्रेट कर रहा है। एक जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह का जन्मदिन लखनऊ में जबकि शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) उनका जन्मदिन 'धर्मनिरपेक्षता दिवस' के रूप में इटावा में मनाएगी।
वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए अपने पिता के लिए भावुक पोस्ट लिखी, माननीय 'नेता जी' के जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई! उन्होंने ही हम सबको गांधी जी के 'सत्य और अहिंसा' के मार्ग पर चलना सिखाया व लोहिया जी के इस सिद्धांत को समझाया कि 'बुराई को ख़त्म करने के लिए बुराई को पहचानना होता है' और ये भी कि भरोसा ही इंसानी रिश्तों की सबसे बड़ी पूंजी है। इस तस्वीर में अखिलेश के दो बच्चे भी अपने दादा जी के साथ दिख रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!