बेंगलुरु 20 फरवरी (वीएनआई) आईपीएल के 10वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी प्रक्रिया आज बेंगलुरु मे शुरू हो गयी,इसमें 352 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है इस बार सभी फ्रेंचाइजी नीलामी में कुल 143.33 करोड़ रुपए के साथ आ रही हैं. वहीं खिलाड़ियों की संख्या को लेकर भी नियम बनाए गए हैं. कोई भी टीम अधिक से अधिक 27 खिलाड़ी रख सकती है जिसमें केवल 9 विदेशी खिलाड़ी होंगे. आज ऑलराउंड और इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स ने 14.50 करोड़ में खरीद लिया गौरतलब है कि सीमित ओवर के क्रिकेट में बेन स्टोक्स से बढ़िया ऑलराउंडर कोई नहीं है.स्टोक्स आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं, अच्छी फील्डिंग करते हैं और तेज गेंदबाजी भी बढ़िया तरीके से करते हैं. किसी भी टीम के लिए स्टोक्स अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. इंग्लैंड के टाइमल मिल्स क़ा बेस प्राइज 50 लाख था उन्हे , बेंगलुरु ( आरसीबी) ने 12 करोड़ में खरीदा.टाइमल इस वक्त दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं और इसका नमूना उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में दिखाया था. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट जिनका बेस प्राइज 1.50 करोड़ था उन्हे 5 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा है. साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा जिनका बेस प्राइस 1 करोड़ था उन्हे दिल्ली डेयरडेविल्स ने 5 करोड़ में खरीद लिया साउथ अफ्रीका के इस होनहार युवा तेज गेंदबाज ने अभी तक एक भी आईपीएल नहीं खेला है.रबाडा गेंदबाजी की शुरुआत काफी अच्छी करते हैं, वहीं उससे भी ज्यादा अच्छी गेंदबाजी वो डेथ ओवरों में करते हैं. फटाफट क्रिकेट में डेथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी काफी महत्वपूर्ण होती है. इसी खूबी के कारण वो आज दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं. ऑस्ट्रेलिया के पैंट कमिंस जिनका बेस प्राइज 2 करोड़ था उन्हे दिल्ली ने 4.50 करोड़ में खरीदा, श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज का बेस प्राइज 2 करोड़ था उन्हे दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2 करोड़ में खरीदा. न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन जिनका बेस प्राइस 1 करोड़ था , दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा 1 करोड़ में खरीदे गये, ये कीवी खिलाड़ी काफी अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी करता है, इस बात को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार साबित किया है. भारत के इशांत शर्मा का बेस प्राइस 2 करोड़ था पर अभी किसी भी टीम ने उन्हे नहीं खरीदा .भारत के ही इरफान पठान की बेस प्राइस 50 लाख थी, लेकिन उन्हें भी किसी ने नहीं खरीदा. भारतीय ऑलराउंडर पवन नेगी जिनका बेस प्राइज 30 लाख था 1 करोड़ में आरसीबी द्वारा खरीदे गये पिछले साल उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8.5 करोड़ में खरीदा था लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए िसलिये इस बार उनकी कीमत गिर गई.