प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात में नशामुक्ति से लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति की अपील

By Shobhna Jain | Posted on 29th Sep 2019 | देश
altimg

नई दिल्ली, 29 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के चौथे 'मन की बात' कार्यक्रम में नशामुक्ति से लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति की अपील की। साथ ही उन्होंने बेटियों के सम्मान में सोशल मीडिया में 'भारत की लक्ष्मी' अभियान चलाने का आह्वान किया। 

प्रधानमंत्री ने नवरात्रि और त्योहारों की शुभकामना देते हुए कहा कि इनका असली आनंद तभी है जब किसी भी घर में अंधेरा न हो, हर चेहरे पर मुस्कान हो। उन्होंने सिस्टर मरियम थ्रेसिया की मानवता के लिए की गई सेवाओं को भी याद किया। उन्होंने कहा कि सिस्टर थ्रेसिया को संत का दर्जा मिलने वाला है, जो देश के लिए गर्व की बात है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 28 सितंबर को 90 साल की हुईं महान गायिकालता मंगेशकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनसे टेलिफोन पर हुई बातचीत को सुनवाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे देशवासियों से 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलने वाले महाअभियान का हिस्सा बनने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत ही नहीं, आज पूरी दुनिया के लिए ये गर्व का विषय है कि आज जब हम 150वीं गांधी जयंती मना रहे हैं तो इसके साथ ही 130 करोड़ देशवासियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त होने का संकल्प लिया है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भारत ने पूरे विश्व में जिस प्रकार की लीड ली है, उसे देखकर आज सभी देशों की नजरें भारत की ओर टिकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लोगों से खासकर युवा पीढ़ी को तंबाकू और ई-सिगरेट से होने वाले नुकसान से आगाह किया। उन्होंने कहा कि कई बार किशोर फैशन में, शौकिया तौर पर तंबाकू सेवन और स्मोकिंग शुरू कर देते हैं और इस नशे का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि तंबाकू सेहत के लिए बहुत हानिकारक है और नशे से जिंदगियां बर्बाद होती है।

सम्बंधित खबरें

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
कोशिश

Posted on 21st May 2016

start of Stock market
Posted on 5th Sep 2019
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india