रियो डी जनेरियो, 14 अगस्त (वीएनआई)| 31वें ओलम्पिक खेलों में ओलम्पिक टेनिस सेंटर में कल खेले गए मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को अमेरिका की वीनस विलियम्स और राजीव राम से हार का सामना करना पड़ा।
एक घंटे तक चले इस मुकाबले में अमेरिकी जोड़ीदारों ने भारतीय जोड़ीदारों को 2-6, 6-2, 10-2 से पराजित कर अपने लिए कम से कम रजत पदक सुरक्षित कर लिया है। अब भारतीय खिलाड़ियों को कांस्य पदक के लिए प्लेऑफ मैच में खेलना होगा। यह मैच दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम के साथ होगा।