नागपुर, 07 नवम्बर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी रस्साकशी के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा है कि बीजेपी का ही मुख्यमंत्री होगा।
नागपुर से भाजपा सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने शिवसेना के साथ सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के समाधान की उम्मीद जताते हुए कहा कि दोनों दलों के गठबंधन को बहुमत मिला है और मिलकर सरकार बनाएंगे। उन्होंने खुद को महाराष्ट्र मुख्यमंत्री बनने के कयासों को लेकर कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा मैं दिल्ली में हूं और महाराष्ट्र आने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।
गडकरी ने आगे कहा कि सरकार गठन को लेकर शिवसेना से बातचीत चल रही है, उन्होंने कहा दोनों के गठबंधन को जनमत मिला है, जल्दी ही निर्णय होगा। जहां तक बीजेपी की बात है तो हमारे नेता के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का चयन हुआ है। उनके ही नेतृत्व में सरकार बननी चाहिए। बीजेपी की 105 सीटें हैं और इसलिए जिसने ज्यादा सीटें जीती हैं, उनका ही सीएम होता है।
No comments found. Be a first comment here!