संगीत के बेताज बादशाह मदन मोहन का आज जन्म दिन है.भावो मे डूबी उनकी संगीत रचनाये गीत ही नही भावनाओ का सैलाब है.फिल्म हकीकत का गीत\' मै ये सोच कर उसके दर से चला था\' या उन्की अपनी आवाज़ मे १९७० मे आई फिल्म \"दस्तक\", का यह अमर गीत \'माई री मै कासे कहूं\' इस फिल्म के संगीत के लिए उन्हे भारत सरकार की ओर से उस साल के सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.